हरियाणा : पहली से तीसरी कक्षा के लिए भी खुलने जा रही 20 सितंबर से स्कूल, ऑनलाइन कक्षाएं भी रहेंगी जारी

हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर अब शांत होती नजर आ रही हैं और इसके चलते स्कूल खोलने का सिलसिला जारी हैं। अब सरकार 20 सितंबर से पहली से तीसरी कक्षा के लिए भी स्कूल खोलने जा रही हैं। सुबह 9 से 12 बजे तक कक्षाएं लगेंगी। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। पहले विभाग ने एक अक्टूबर से पहली से तीसरी कक्षा के लिए स्कूल खोलने की योजना बनाई थी। छठी से बारहवीं की कक्षाओं को 23 जुलाई और चौथी से पांचवी तक की कक्षाओं को एक अगस्त को खोला गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं, अगर अभिभावकों को चिंता होती है तो बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं लगवा सकते हैं।

सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कोविड-19 नियमों का पालन करना जरूरी होगा। सामान्य से अधिक तापमान वाले किसी भी छात्र या आगंतुक को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बच्चों को स्कूल आने के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी। हालांकि, इस दौरान पहले की तरह ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दावा किया 72 प्रतिशत शिक्षकों का टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि चौथी से पांचवीं तक 25 प्रतिशत और छठी से 12वीं के 50 प्रतिशत बच्चे स्कूल आ रहे हैं। कोरोना के कम केस होने और स्कूलों में बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही पहली से तीसरी कक्षा तक के स्कूल भी अब खोलने का फैसला लिया गया है।