राजस्थान सरकार ने टाला स्कूल खोलने का फैसला, मंत्रिपरिषद की बैठक में नहीं हुई कोई चर्चा

कोरोना के इस दौर में जहां अनलॉक होते हुए सरकार ने कई रियायत दी हैं वहीँ कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही स्कूल भी अनलॉक हो सकते हैं। लेकिन प्रदेश की सरकार ने अभी इसे टालने का फैसला किया हैं और बुधवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में स्कूल खोलने पर कोई चर्चा नहीं की गई। हांलाकि कई बच्चे गरीबी, इंटरनेट की कनेक्टिविटी और कई अन्य कारणों से ऑनलाइन क्लास नहीं ले पा रहे हैं। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका में स्कूल खोलने के प्रस्ताव को फिलहाल रोक दिया गया है।

शिक्षा विभाग ने पहले फेज में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के स्कूल खोलकर क्लासरूम में पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया था। इस प्रस्ताव को फिलहाल रोक दिया गया है। प्रस्ताव फिलहाल शिक्षा विभाग के पास ही है। सरकार ने एक्सपर्ट की राय के बाद तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्कूल-कॉलेज खोलने पर एक बार आगे के लिए फैसला टाल दिया। स्कूल-कॉलेजों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कराने पर सरकार अभी फैसला नहीं करेगी। 20 जुलाई के बाद सरकार एक बार रिव्यू कर सकती है। इस रिव्यू के बाद ही फैसला होगा।