सऊदी अरब : क्राउन प्रिंस ने दिए मस्जिदों को अजान के समय लाउडस्पीकर धीमा करने के आदेश

मस्जिद में अजान और कई अन्य मौकों पर लाउडस्पीकर चलाया जाता हैं जिसपर सऊदी अरब में मस्जिद के आसपास रहने वाले लोगों ने शिकायत की थी और इसपर सुनवाई करते हुए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस अर्थात शासक मोहम्मद बिन सलमान ने सभी मस्जिदों को लाउडस्पीकर कि आवाज को धीमा करने का आदेश दिया हैं। सरकार के आदेश नहीं मानने पर उनपर कार्रवाई भी हो सकती है। सऊदी सरकार के इस फैसले का ज्यादातर लोगों ने स्वागत किया है।

इस्लामिक मामलों के मंत्रालय से जारी इस आदेश में लाउडस्पीकर के जरिए नमाज या उपदेश प्रसारित करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। विभागीय मंत्री अब्दुल्लातीफ अल शेख ने कहा, ‘जो लोग नमाज या मन्नत करते हैं वे इमाम की आवाज का इंतजार नहीं करेंगे। मुस्लिमों में अजान और नमाज का वक्त तय है, ऐसे में उन्हें ऊंची आवाज करके बताने की आवश्यकता नहीं है।’ एक स्थानीय चैनल को दिए इंरव्यू में उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग सरकार के फैसले की आलोचना कर रहे हैं और आम लोगों को भड़काना चाहते हैं, लेकिन सरकार अपने फैसले पर अडिग है और ये फैसला लोगों की हित में है।’