कास्टिंग काउच पर सरोज खान का विवादित बयान- 'ये सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है'

बॉलीवुड में कास्ट‍िंग काउच पर लंबे समय से बहस जारी है। कई एक्ट्रेस ने भी इसे स्वीकारा है। रिचा ने तो एक इंटरव्यू के दौरान यह तक कहा था कि मैंने खुद कास्‍ट‍िंग काउच जैसी चीजें फेस की है। उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें क्रिकेटर को मैसेज करने के लिए मजबूर किया गया था। जब उनसे नाम पूछा गया तो उन्‍होंने कहा अगर आप इस बात पर हामी भरते हैं कि मेरे नाम उजागर करने के बाद भी मुझे काम मिलेगा तो ऐसा करने के लिए तैयार हूं। मैं जानती हूं, इंडस्‍ट्री में इस तरह की कोई खास व्यवस्था नहीं है जिससे कि पीड़ित को सुरक्षा मिल सके वही इस बहस में मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का काम भी शामिल हो गया है हाल ही में कास्ट‍िंग काउच को लेकर जब सरोज से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'ये सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है। हर लड़की पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। गवर्नमेंट करती है, गवर्नमेंट के लोग करते हैं। तुम लोग फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हुए हो? फिल्म जगत रोटी तो देती है, रेप करके छोड़ तो नहीं देती है। यह लड़की के ऊपर निर्भर करता है कि वह क्या करना चाहती है। अगर तुम्हारे पास कला है तो क्यों किसी को बेचोगे, यदि वह चाहती है तो किसी के हाथ में न आए तो नहीं आएगी। फिल्म जगत के बारे में कुछ मत कहो, वह हमारा माई-बाप है।'

सरोज खान के द्वारा कास्टिंग काउच पर की गई टिप्पणी पर लोग सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने कास्टिंग काउच पर बात रखने के लिए सरोज की भाषा का विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'उनका (सरोज) इरादा सही है, लेकिन उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया।

वही एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘अनपढ़ लेडी का जवाब और क्या होगा?’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जहां से हम सीखते हैं, देखो वहां के लोग क्या सोचते हैं।’ वहीं, कुछ लोगों ने सरोज खान के बयान को अपमानजनक बताया। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या बयान दिया है?’ वहीं कुछ लोग कमेंट कर सवाल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘कुछ लोग हर रोज नए तर्क दे रहे हैं, रेप क्यों सही है?’ वहीं, सरोज खान के एक फैन ने लिखा, ‘मैं आपका फैन हूं, आपके लिए मेरे दिल में सम्मान है, लेकिन यह बयान शर्मनाक है।’