बाड़मेर : सामने आ रही रीट परीक्षा के प्रवेश पत्र से जुड़ी खामियां, जुडवा बहनों को दे दिया एक ही रोल नंबर

आने वाली 26 सितंबर को प्रदेश में रीट की परीक्षा आयोजित होनी हैं जिसमें लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसके लिए शुक्रवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए। लेकिन अब रीट परीक्षा के प्रवेश पत्र से जुड़ी खामियां सामने आ रही हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया बाड़मेर से जहां जुडवा बहनों को एक ही रोल नंबर दे दिया गया और सेंटर भी एक ही दिया गया। इसके बाद दोनों असमजस्य में पड़ गई कि अब कौन परीक्षा दे पाएगी और कौन नहीं? क्योंकि एडमिट कार्ड तो दोनों को अलग-अलग नाम से जारी हुआ है, लेकिन रोल नंबर एक ही है।

बाड़मेर के बलाऊ जमना पुत्री हनुमानराम व जशोदा पुत्री हनुमानराम दोनों सगी और जुड़वा बहने है। जमना का फाॅर्म नं. 70906630 है, जबकि जशोदा का 70906632 है। जुड़वा होने से दोनों की जन्म तारीख 01 जुलाई 1996 है। अब शुक्रवार को एडमिट कार्ड जारी हुआ तो उसमें जशोदा और जमना दोनों के एक ही रोल नंबर 271038376 है। परीक्षा केंद्र लाछी मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस जोधपुर आवंटित हुआ है।

इसके बाद दोनों अभ्यर्थी परेशान है कि एक ही रोल नंबर दोनों परीक्षाएं कैसे दे पाएगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इस गलती का खामियाजा इन दो बहनों को भुगतना पड़ रहा है। इसके लिए शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा को भी ट्वीट किया है और कंट्रोल रूम के नबंर पर शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन अभी तक इस असमजस्य की स्थिति के समाधान को लेकर विभागीय स्तर पर अभ्यर्थी को सूचना नहीं मिली है। दोनों बहने पिछले तीन साल से रीट के लिए तैयारी कर रही है। ऐसे में अब एडमिट कार्ड जारी होने के बाद दोनों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है और परेशान है।