साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स की चर्चा इन दिनों देश के हर कोने में हो रही है। कम बजट की यह फिल्म अब तक 200 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म को लोग तो पसंद कर ही रहे हैं। राजनेता और फिल्मी हस्तियों ने भी इसे काफी सराहा है। हालांकि कुछ लोग इस फिल्म पर प्रोपगैंडा फैलाने का आरोप भी लगा रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी फिल्म को झूठा बताते हुए BJP पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, अबू आसिम आजमी आजमगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी का मकसद मुसलमानों और हिंदुओं के बीच नफरत पैदा करना है, उन्होंने कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि अगर कश्मीर फाइल्स दिखाना है तो गुजरात फाइल्स भी दिखाएं।
अबू आजमी ने कहा कि आज की स्थिति में विकास पर नहीं बल्कि धर्म के नाम पर वोट दिए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी धर्म के नाम पर चुनाव लड़ रही है।
उत्तर प्रदेश में सपा के प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए सपा नेता अबू आसिम आजमी ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में सपा को कामयाबी मिली है, इस बार सीटें बढ़ी हैं।
आजमगढ़ संसदीय सीट से इस्तीफा दिये जाने के सवाल पर सपा नेता अबू आसिम आजमी ने कहा अखिलेश यादव का जिले से बहुत लगाव है, आज़मगढ़ में विकास हुआ है। यही कारण है कि जिले की सभी 10 सीटों पर सपा चुनाव जीती है।