जयपुर: चार युवकों पर कार सवार बदमाशों का हमला, सिर फोड़कर किया लहूलुहान

जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र में शनिवार रात चार युवकों पर कार सवार बदमाशों ने डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद होने पर इन युवकों के सिर फोड़ दिए। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, हमला करने वाले बदमाशों ने महेश जांगिड़, शिवानंद दुबे, शम्मी और उनके दोस्त को डंडों से पीटा।

चारों दोस्त अक्षय पात्र के पास से गुजर रहे थे, जब अचानक कार से आए हमलावरों ने उन्हें रोक लिया। विवाद बढ़ने पर हमलावरों ने कार से डंडे निकालकर चारों युवकों पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर फट गए और वे लहूलुहान हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गए।

कार सवार हमलावरों की तलाश कर रही पुलिस

रामनगरिया थाना क्षेत्र में हुए झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही कार सवार हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवकों को तुरंत इलाज के लिए SMS हॉस्पिटल भेजा। तीन घायलों में से महेश जांगिड़ की हालत गंभीर होने पर उसे नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार सवार हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया जांच में यह भी पता चला है कि तीन दिन पहले इन ही युवकों के बीच शिवदासपुरा इलाके में भी झगड़ा हुआ था। पुलिस अब इस झगड़े की कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है।