महाकुंभ : अमित शाह आज संगम में करेंगे स्नान, CM योगी भी होंगे साथ

महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस अद्वितीय और विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक, महाकुंभ में भाग लेने आज प्रयागराज पहुंचेंगे। गृहमंत्री शाह संगम के पवित्र जल में स्नान करेंगे, जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम होता है।

अमित शाह के जीवन का यह 10वां कुंभ दौरा होगा, जिसमें महाकुंभ, कुंभ और अर्धकुंभ शामिल हैं। अब तक वे 9 बार इन धार्मिक आयोजनों में भाग ले चुके हैं। हाल ही में गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्वयं यह जानकारी साझा की थी।

गृहमंत्री शाह ने 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, सम्पूर्ण विश्व को समानता और समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। कल प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूँ।

आज सुबह 11 बजे अमित शाह प्रयागराज के संगम क्षेत्र में पहुंचेंगे। वहां सबसे पहले संगम में स्नान और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे महाकुंभ मेला क्षेत्र के प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे और पवित्र अक्षयवट के भी दर्शन करेंगे।

अपनी इस यात्रा के दौरान अमित शाह कई प्रमुख शंकराचार्यों और संतों से भी मुलाकात करेंगे। उनका यह दौरा महाकुंभ की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को और भी विशेष बना देगा।

अमित शाह के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ के इस पावन अवसर पर मौजूद रहेंगे। सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ संगम नोज पर स्नान करेंगे और बड़े हनुमान जी मंदिर एवं पवित्र अक्षयवट का दर्शन करेंगे। इसके बाद वे जूना अखाड़ा का दौरा करेंगे।

यात्रा के अगले चरण में, मुख्यमंत्री योगी और गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मानव उत्थान सेवा समिति के शिविर का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, दोनों नेता श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका पीठ के शंकराचार्यों से शिष्टाचार भेंट करेंगे, जो महाकुंभ के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और गहराई प्रदान करेगा।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का महाकुंभ में शामिल होना

केंद्रीय गृहमंत्री के अलावा, केंद्रीय संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी महाकुंभ में भाग लेने प्रयागराज पहुंचेंगे। दोपहर करीब 2:40 बजे किरेन रिजिजू संगम में स्नान करेंगे और इसके बाद गंगा पूजन करेंगे।

शाम 4:30 बजे वे सेक्टर-8 में स्थित बुद्ध संगम शिविर का दौरा करेंगे और वहां आयोजित विश्व हिंदू परिषद के शिविर में बुद्ध सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में उनकी उपस्थिति महाकुंभ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयाम को और विस्तारित करेगी।