काला हिरण शिकार मामले में सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर जोधपुर कोर्ट के समक्ष पेश होंगे। रविवार दोपहर सलमान अपनी टीम के साथ जोधपुर पहुँच गए है। बेल मिलने के करीब एक महीने बाद सलमान जोधपुर कोर्ट में सोमवार को पेश होंगे और उनके वकील सजा पर रोक लगाने की मांग करेंगे। इससे पहले अभिनेता सलमान खान को जोधपुर सेशंस कोर्ट से जमानत मिली थी। अदालत ने उन्हें 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी।
जोधपुर कोर्ट सोमवार को उनकी सजा के खिलाफ अपील सुनेगी। सलमान के वकीलों ने अदालत में सजा को निलंबित करने के लिए याचिका दायर की है। सजा मिलने के बाद सलमान 7 अप्रैल को जमानत मिलने से पहले जोधपुर सेंट्रल जेल में दो रात बिता चुके हैं।
बता दे, पिछले महीने जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को 20 साल पुराने काले हिरण के शिकार से जुड़े मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल कैद की सजा और 10,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट से सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। जोधपुर कोर्ट ने इस मामले में अन्य सभी आरोपियों - सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठरी को बरी कर दिया था।
इस समय सलमान खान फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में कश्मीर से फिल्म के गाने की शूटिंग खत्म करने के बाद अभिनेता मुंबई लौटे। रविवार दोपहर उन्हें एयरपोर्ट पर टी-शर्ट और डेनिम लुक में देखा गया।