सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना संक्रमित, कहा- सावधानी के बाद भी वायरस की चपेट में आया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सचिन फिलहाल होम क्वारैंटाइन में हैं और उनकी सेहत ठीक है। सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में रायपुर में पूर्व क्रिकेटरों के ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चैलेंज’ टूर्नामेंट में भाग लिया था।

उन्होंने बताया कि मैं लगातार अपनी जांच करा रहा था और कोरोना से बचने के लिए सभी जरूरी ऐहतियात भी बरत रहा था। इसके बाद भी मैं वायरस की चपेट में आ गया। मैं डॉक्टर्स की ओर सुझाए गए प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं।

बता दे, पिछले हफ्ते ही सचिन ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान इंडिया लीजेंड्स टीम की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल जिताया था। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने श्रीलंका लीजेंड्स को हराया था। तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 15921 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 463 मैच खेलने वाले इस पूर्व क्रिकेटर के नाम 18426 रन हैं। तेंदुलकर ने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं।

महाराष्ट्र में मिले 36 हजार से ज्यादा मरीज

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 36 हजार 902 नए मरीज मिले। 17 हजार 19 ठीक हुए, जबकि 112 की मौत हुई। राज्य में बीते दिन में मिले मरीजों का आंकड़ा महामारी की शुरुआत से अब तके एक दिन में मिलने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 26 मार्च को यहां 35 हजार 952 केस आए थे। राज्य में अब तक 26.37 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 23 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 53 हजार 907 की मौत हुई है। यहां फिलहाल 2.82 लाख लोगों का इलाज चल रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 28 मार्च से पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। इस दौरान सभी मॉल रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का उनका इरादा नहीं है, लेकिन राज्य में जिस तरह से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, इससे हम उसी रास्ते पर जा रहे हैं। उन्होंने सभी कलेक्टरों से कहा कि वे अस्पतालों में बेड, दवा और मेडिकल फैसेलिटी का पर्याप्त इंतजाम करें।