कोरोना के खिलाफ जंग में मदद के लिए आगे आए सचिन तेंदुलकर, दान की इतनी राशि

कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी से लड़ने के लिए जहां एक तरफ सरकार अपना काम कर रही है वहीं भारत के वर्तमान और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आ रहे है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रति लगातार लोगों को सोशल मीडिया (Social Media) पर संदेश देकर जागरूक कर रहे हैं। वो अपनी तरफ से लोगों को इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए जो हो सकता है वो योगदान कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने भारत सरकार द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा किए जाने के बाद एक कदम आगे बढ़ाते हुए कोविड 19 (Covid-19) महामारी से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दान दिये हैं। एक सूत्र ने बताया, 'सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। वह दोनों में अपना योगदान देना चाहते थे।'

इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का ऐलान किया था।

युसूफ और इरफान पठान ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेसमास्क दिये हैं जबकि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने पुणे में एक चैरिटी के जरिये 1 लाख रुपये दिये हैं। पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का ऐलान किया है।