बिना ड्राइवर खुद-ब-खुद चलने लगी कार, सचिन ने कहा - कहीं इसमें 'मिस्टर इंडिया' तो नहीं, देखे वीडियो

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने पहली बार अपने घर की पार्किंग में स्वचलित (ऑटोमैटिक) कार का अनुभव लिया। शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर सचिन ने बताया कि वह ऑटोमैटिक कार की सवारी कर रहे हैं। इस वीडियो में तेंदुलकर जिस कार पर बैठे नजर आ रहे हैं वह खुद ही चलती है।

इस वीडियो को देख ऐसा लग रहा है कि कोई अदृश्य ड्राइवर उनकी कार को चला रहा है। दरअसल, इस कार में वह ड्राइिंवग सीट पर नहीं, बल्कि बगल में बैठे नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देख सकते है कि आश्चर्यजनक रूप से कार अपने आप चलती है और रुक भी जाती है। अपना ब्रेक खुद लगाती है। सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में पूर्व क्रिकेटर कहते हैं, 'कार स्टार्ट हो चुकी है और इसमें कोई ड्राइवर नहीं है। मुझे उम्मीद है कि मिस्टर इंडिया (अनिल कपूर) इसकी ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं। यह मेरी पहली ड्राइवरलैस पार्किंग कार है।'

उल्लेखनीय है कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के साथ-साथ बेहतरीन कारों का भी खासा शौक है। उनके गैरेज में Maruti 800 से लेकर Nissan GT-R और फेरारी जैसी कारें शामिल हो चुकी हैं।