रूठे पायलट को मनाने में लगी कांग्रेस आलाकमान, प्रियंका गांधी 3 बार कर चुकी हैं बात

राजस्थान कांग्रेस में मची राजनीतिक हलचल खत्म होती नहीं दिख रही है। उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट खफा होकर दिल्ली में बैठे हैं, तो कांग्रेस आलाकमान उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन सचिन पायलट अपने रुख में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं। राजस्थान में सचिन पायलट का गुट अपनी बात पर अड़ गया है। पायलट गुट के विधायकों ने कहा कि जब तक मान सम्मान की गारंटी नहीं होगी, तब तक वापसी नहीं होगी और मान-सम्मान तब तक वापस नहीं मिलेगा जब तक लीडरशिप चेंज नहीं होगा।

सूत्रों के अनुसार पायलट गुट ने आलाकमान के पास संदेश भिजवा दिया है कि अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री के पद से हटाने पर ही समझौता हो पाएगा। फिलहाल जयपुर आने का कोई कार्यक्रम नहीं है और बीजेपी में जाने का भी कोई कार्यक्रम नहीं है।

खबर है कि सचिन पायलट पार्टी को बता चुके हैं कि वो कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं जाएंगे। इससे पहले सोमवार की बैठक में भी वो नहीं आए थे। कांग्रेस की ओर से अपील की गई थी कि सचिन पायलट और उनके समर्थकों को बैठक में आकर बात करनी चाहिए। बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने सचिन पायलट से कल से लेकर अबतक तीन बार बात की है। लेकिन सचिन अबतक नहीं माने हैं। ऐसे में अब कभी भी सचिन पायलट पर एक्शन लिया जा सकता है।

मंगलवार को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी सचिन पायलट को लेकर अंतिम निर्णय कर सकती है। पार्टी हाईकमान इस मसले को आगे नहीं ले जाना चाहता है। ऐसे में सचिन पायलट और कांग्रेस के बीच दूरी बढ़ती हुई दिख रही है।

बता दे, जयपुर में सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सौ से अधिक विधायकों को साथ लेकर अशोक गहलोत ने अपनी ताकत दिखाई। साथ ही साफ कर दिया कि विधायक उनके साथ हैं। लेकिन अब एक बार फिर आज पार्टी ने बैठक बुलाई है। जिसमें सचिन पायलट समेत अन्यों को न्योता दिया गया है। हालांकि, सचिन आएंगे या नहीं, ये साफ नहीं है।

कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने सचिन पायलट से मंगलवार को होने वाली बैठक में आने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया 'मैं श्री सचिन पायलट और उनके सभी साथी विधायकों से अपील करता हूं कि वे आज की विधायक दल की बैठक में शामिल हों। कांग्रेस की विचारधारा और मूल्यों में अपना विश्वास जताते हुए कृपया अपनी उपस्थिति निश्चित करें व श्रीमती सोनिया गांधी जी व श्री राहुल गांधी जी के हाथ मज़बूत करें।'

पायलट ने कहा किसी से बात नहीं हुई

सोमवार को खबर थी कि कांग्रेस हाईकमान ने कई बार सचिन पायलट से बात की है। हालांकि शाम होते-होते सचिन पायलट गुट ने इस दावे को गलत बताया और कहा था कि उनकी किसी से बात नहीं हुई है। ऐसे में अब कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद क्या फैसला लिया जाता है, इसपर हर किसी की निगाहें हैं।