गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले प्रद्युम्न की हत्या मामले में परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है। उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। प्रद्युम्न की मां ज्योति ठाकुर ने कहा कि असली गुनहगार को बचाने के लिए बस कंडक्टर को मोहरा बनाया जा रहा है।
प्रद्युम्न की मां को है ये शक:-ज्योति ने बताया कि उनका बच्चा बस से स्कूल नहीं जाता था। बस कंडक्टर उनके बच्चे को नहीं जानता था तो फिर वो उसे क्यों मारेगा? उन्होंने आगे कहा, हो सकता है कि उनके बच्चे ने स्कूल के टॉयलेट में स्कूल से जुड़े लोगों को कुछ गलत करते हुए देख लिया हो। सच्चाई बाहर न आने पाए इसलिए उसकी हत्या कर दी गई हो।
बच्चे की मां ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग करते हुए कहा कि उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। दूसरी तरफ, छात्र की हत्या से गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल के पास नैशनल हाई-वे को जाम कर दिया। रायन इंटरनैशनल स्कूल के बाहर बड़ी तादाद में पुलिसबल को तैनात किया गया है। स्कूल के गेट के बाहर बड़ी तादाद में अभिभावक और स्थानीय लोग प्रदर्शन करने पहुंचे। अभिभावकों की मांग है कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को अपने वकील के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे। उन्होंने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गुड़गांव के डीसीपी सिमरदीप सिंह ने कहा कि परिजनों की सहमति के बाद एक 10 सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी, जो इस केस की जांच करेगी।
स्कूल से महज चंद मीटर की दूरी पर मिली शराब की दुकान भी सवालों के घेरे में हैं। फिलहाल पुलिस केस की जांच कर रही है। स्कूल के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन जारी है, जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इस मामले में हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि सरकार की इस मामले पर पूरी नजर है। वह रविवार को गुड़गांव जाएंगे और जांच टीम से मुलाकात करेंगे। उन्होंने आगे कहा, अगर इस केस में स्कूल मैनेजमेंट कुसूरवार साबित होता है तो वह दोषियों को सजा दिलाने के लिए स्कूल की मान्यता रद्द करने भी नहीं हिचकेंगे।