समुद्र में क्रैश हुआ रूस का AN-36 विमान, 28 लोगों की तलाश जारी

रूस में एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया है। इस यात्री विमान में 28 लोग सवार थे। विमान संख्या An-26 कामचटका प्रायद्वीप में पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से पलाना के लिए उड़ान भर रहा था जब उसका संपर्क टूट गया, जिसके बाद उसे ट्रेस नहीं किया जा पा रहा था। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, विमान समुद्र में क्रैश हो गया है। अधिकारियों ने विमान में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई है। अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने बताया कि जहाज पर सवार 28 लोगों में चालक दल के 6 सदस्य शामिल हैं और 22 यात्रियों में एक या दो बच्चे भी हैं।

विमान कैसे और कहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसे लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। एक सूत्र ने टीएएसएस को बताया कि विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दूसरे न्यूज मीडिया इंटरफैक्स ने बताया कि विमान का मलबा पलाना शहर के नजदीक एक कोयला खदान के पास गिरा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कम से कम दो हेलीकॉप्टरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। रेस्क्यू टीम भी तैयार है। मंत्रालय ने कहा कि एंटोनोव कंपनी ने 1969-1986 के बीच ऐसे छोटे सैन्य और नागरिक विमान तैयार किए थे।

इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के हवाले से बताया कि इलाके में बादल छाए हुए हैं। ऐसे में हो सकता है कि खराब मौसम की वजह से विमान क्रैश हो गया हो।