जेलेंस्की ने खत लिखकर रूस को बताई युद्ध खत्म करने की शर्त, भड़के पुतिन, कहा - यूक्रेन को बर्बाद कर दूंगा

रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia-Ukraine War) 34वें दिन भी जारी है। रूस को इस जंग में काफी नुकसान पहुंचा है। दूसरी ओर जंग को खत्म करने की डिप्लोमैटिक कोशिशें भी जारी है। इसी के मद्देनजर रूस के अरबपति और चेल्सी फुटबाल क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच यूक्रेन के राष्ट्रपति का खत लेकर पुतिन के पास पहुंचे थे। इस खत में जेलेंस्की ने उन शर्तों के बारे में बताया था, जिससे युद्ध रोका जा सकता है। इस पर भड़कते हुए पुतिन ने कहा, 'मैं यूक्रेन को बर्बाद कर दूंगा। इससे इतर सीजफायर के लिए दोनों देशों का डेलिगेशन की तुर्की में बैठक कर रहा है। हालांकि अमेरिका का कहना है कि पुतिन सुलह के मूड में नहीं हैं।'

‘द टाइम्‍स’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस हाथ से लिखे नोट में युद्ध को बंद करने के लिए यूक्रेन की शर्तों के बारे में पूरा विवरण दिया गया था। इससे पहले रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच ने यूक्रेन के अनुरोध को स्‍वीकार करते हुए रूस के साथ बातचीत में मध्‍यस्‍थता को अपनी स्‍वीकृति दे दी थी। ब्रिटेन के चेल्सी फुटबाल क्‍लब के मालिक रोमन दोनों देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों का एक-दूसरे को संदेश पहुंचाने के लिए इस्‍तांबुल, मास्‍को और कीव के बीच चक्‍कर लगा रहे हैं।

एक स्वतंत्र रूसी मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में जेलेंस्की ने संभावित रियायत का संकेत देने के साथ यह भी कहा कि यूक्रेन की प्राथमिकता अपनी संप्रभुता को सुनिश्चित करने और मॉस्को को उनके देश के हिस्से को अलग करने से रोकना है जिसके बारे में कुछ पश्चिमी देशों का कहना है कि यह रूस का लक्ष्य है। उन्होंने कहा लेकिन, ‘सुरक्षा गारंटी और तटस्थता, हमारे देश का गैर परमाणु दर्जा कायम रखने के लिए हम तैयार हैं।’

इसी बीच खुलासा हुआ कि रूस के अरबपति और यूरोपियन फुटबॉल क्लब चेल्सी एफसी के मालिक रोमन अब्रामोविच पर केमिकल से हमले की खबर सामने आई है। चेल्सी के मालिक रोमन अब्रामोविच को इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन-बेलारूस बॉर्डर पर शांति वार्ताकारों के साथ एक संदिग्ध प्वॉइजन अटैक (जहर से हमले) का सामना करना पड़ा।

अब्रामोविच पूर्व रूसी राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन और वर्तमान रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन के विश्वासपात्र माने जाते हैं। कहा जाता है कि अब्रामोविच और पुतिन का रिश्ता पिता और फेवरेट बेटे जैसा है।