200 से ज्यादा मिसाइलें दागने के बाद वार्ता पर आया रूस, यूक्रेन को भेजा बातचीत का प्रस्ताव

रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर हमला किया था। रूस अब तक 200 से ज्यादा मिसाइलें दाग चुका है। यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन को भारी नुकसान पहुँचाने के बाद रूस फिर बातचीत की टेबल पर आ गया है। वहां के विदेश मंत्री ने साफ कर दिया है कि अगर यूक्रेन के सैनिक अपने हथियार डाल देंगे, तो बातचीत फिर की जा सकती है। हालाकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूक्रेन अभी जल्द इस प्रस्ताव को नहीं मानने वाला है, लेकिन स्थिति को देखते हुए अंत में यही समाधान हो सकता है। रूस की पहले से ही ये रणनीति थी कि यूक्रेन को घुटनों पर लाया जाए और फिर सरेंडर करने के लिए मजबूर किया जाए। रूस के इस ऑफर पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी प्रतिक्रिया दी है। उनकी तरफ से भी बातचीत का प्रस्ताव पुतिन को दे दिया गया है। उन्होंने पुतिन को बातचीत की टेबल पर बुलाया है। पुतिन ने भी अपना प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए भेजने की बात कर दी है।

वैसे रूस के विदेश मंत्री ने साफ कर दिया है कि उनकी सेना की तरफ से यूक्रेन के रिहायशी क्षेत्रों पर हमला नहीं किया जा रहा है। वहां पर मौजूद infrastructure को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा रहा है लेकिन अभी तक रूस की तरफ से जो कार्रवाई की भी गई है, उसका विरोध भी शुरू हो चुका है। रूस के ही नागरिक सड़क पर आकर रूसी राष्ट्रपति की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। अभी तक रूस में 1700 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है।