रूसी अटैक में 47 यूक्रेनी नागरिक मारे गए, जेलेंस्की ने कहा, 'अगर रूस को नहीं रोका गया, तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा'; फेसबुक और ट्विटर पर बैन

यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग का आज 10वां दिन है। रूस ने यूक्रेन के रिहाइशी इलाकों में हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन ने दावा किया है कि जाइटोमीर शहर में रूसी बम अटैक में उसके 47 नागरिक मारे गए हैं। स्थानीय पुलिस ने इसे क्लस्टर बम से किया हमला बताया है।

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस सैन्य ठिकानों के अलावा रिहाइशी इलाकों में भी लगातार हमले कर रहा है। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से रूस को रोकने में मदद करने की अपील की है। जेलेंस्की ने कहा, 'अगर रूस को नहीं रोका गया, तो पूरा यूरोप मिट जाएगा।'

फेसबुक और ट्विटर पर लगाया बैन

रूस ने दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक और ट्विटर को अपने देश में बैन कर दिया है। साथ ही पुतिन ने रूसी सेना के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने को लेकर एक नए कानून पर मुहर लगा दी है। इसके तरह आरोपी को 15 साल तक की जेल हो सकती है। पुतिन प्रशासन ने कहा है कि रूसी मीडिया के कंटेंट पब्लिशिंग में भेदभाव करने की वजह से यह प्रतिबंध लगाया गया है। रूसी सेंसरशिप एजेंसी रोसकोम्नाडजोर ने कहा कि फेसबुक-ट्विटर के खिलाफ 26 मामले आए थे, जिसके बाद यह फैसला किया गया है। वहीं फेसबुक ने बयान जारी कर कहा है कि रूस के इस फैसले से लाखों लोगों को भरोसेमंद जानकारी नहीं मिल सकेगी।

यूक्रेन ने जर्मनी से मांगे हथियार

यूक्रेन ने जर्मनी से भारी हथियारों की आपूर्ति की मांग की है। एजेंसी के मुताबिक टैंक, पनडुब्बी और लड़ाकू हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं। जर्मन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कई आपूर्ति शिपमेंट के लिए तैयार हैं।