कीव के अस्पताल में 4 दिन से एडमिट छात्र हरजोत सिंह, कहा - कार से लीव सिटी आ रहा था कई गोलियां लगीं, पैर भी फ्रैक्चर

रूसी हमलों से जूझ रहे कीव में एक और भारतीय स्टूडेंट घायल हो गया। घटना 4 दिन पहले हुई थी। शुक्रवार सुबह इस बात की जानकारी पोलैंड के रेजेजो एयरपोर्ट पर मौजूद रिटायर जनरल वीके सिंह ने दी। घायल छात्र का नाम हरजोत सिंह है। वह कार से लीव सिटी (Lviv City) की तरफ जा रहा था। हरजोत ने बताया कि उसे कंधे और सीने में गोली लगी थी और पैर फ्रैक्चर हो गया है। NDTV को दिए इंटरव्यू में हरजोत ने कहा है कि नई जिंदगी मां के लिए मिली है। जब हम कैब में थे तब कौन फायर कर रहा था, इसका पता नहीं चल पाया। गोली लगने के बाद मैं सड़क पर ही गिर गया। थोड़ी सी आंख खुलती और फिर बंद हो जाती थी। जब होश आया तो मैं अस्पताल में था। एक गोली मेरे घुटने में लगी थी। दूसरी गोली साइड से छूते हए मेरे सीने में चली गई थी। अस्पताल वालों ने ही मुझे मोबाइल प्रोवाइड किया। इसके बाद ही मैं सबसे कॉन्टैक्ट कर सका। कीव में भारतीय दूतावास के अधिकारी पहले से ही यहां से जा चुके हैं।

हरजोत ने कहा है कि उसने कई बार ऐंबैसी के अधिकारियों से संपर्क किया है और उनसे लीव से ले जाने की अपील की है लेकिन उसे प्रॉपर रिस्पॉन्स नहीं मिला है।