रूस : लगातार कोरोना से हो रही मौतों ने बढ़ाई चिंता, वैक्सीन की बूस्टर डोज लगना हुई शुरू

कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं जिसने पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों को चपेट में लिया हैं। लगातार कोरोना से मौतों का बड़ा आंकड़ा सामने आ रहा हैं। रूस में भी विकट स्थिति बनी हुई हैं जहां लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमण के कारण रिकॉर्ड मौत हुई हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में ही 672 लोगों की मौतें हुई है। इससे पहले गुरुवार को 679 और बुधवार को 669 मौत दर्ज की गई थीं। इसे देखते हुए बूस्टर डोज लगाने की सलाह दी जा रही है। बूस्टर डोज से ज्यादा सुरक्षा मिलने की बात कही जा रही है। मॉस्को के स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्पूतनिक वी और स्पूतनिक लाइट की बूस्टर डोज देनी शुरू की हैं।

वैक्सीन की धीमी रफ्तार और डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों के कारण मृतकों की संख्या बढ़ रही है। इस संकट से निपटने के लिए अब लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज देना शुरू किया गया है। रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को उन लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की शुरुआत की है, जो संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं या जिन्हें छह महीने पहले वैक्सीन लग चुकी है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और मौतों की संख्या में बढोतरी के बीच इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि उन्होंने बूस्टर डोज ली है और शहर के निवासियों से भी यह डोज लेने की अपील की है। बूस्टर की डोज लेने से वैक्सीन का प्रभाव बढ़ने का दावा किया जा रहा है। सोबयानिन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘महामारी के कारण पैदा हुए हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने टीकाकरण के छह महीने बाद वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने की सलाह दी है। मैं आपसे विनती करता हूं कि वायरस से अतिरिक्त सुरक्षा पाने का यह मौका हाथ से ना जाने दें। बता दें कि रूस में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। वैक्सीन लेने के बाद भी लोग डेल्टा वैरिएंट की चपेट में आ रहे हैं।