रूस की पर्म यूनिवर्सिटी में छात्र ने ही साथियों पर दागीं ताबड़तोड़ गोलियां, 8 की मौत; लोगों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

रशिया की पर्म यूनिवर्सिटी (Perm State University) में सोमवार को फायरिंग हुई। इस घटना में 8 छात्रों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए। शूटर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। पर्म में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि घटना में 10 से अधिक लोग हताहत हुए हैं।

हमलावर की पहचान तिमूर बेकमांसुरोव के तौर पर हुई है। हालांकि शूटिंग के पीछे क्या मकसद था, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। फायरिंग के दौरान कई छात्र जान बचाने के लिए बिल्डिंग की खिड़कियों से कूद गए। पर्म यूनिवर्सिटी से आई एक वीडियो ने सनसनी फैला दी है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फायरिंग के दौरान छात्र जान बचाने के लिए पहली मंजिल की खिड़कियों से कूद रहे हैं।

पर्म यूनिवर्सिटी मॉस्को से 1,300 किलोमीटर दूर स्थित है। रूस की जांच एजेंसियों ने इस अपराध को गंभीर बताया है। हमलावर पर्म यूनिवर्सिटी का ही छात्र है। रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के सोशल मीडिया ने सोमवार की सुबह परिसर में मौजूद सभी लोगों को सचेत किया कि अगर संभव हो तो परिसर को छोड़ दें या खुद को एक कमरे में बंद लें। हमलावर ने बेहद आधुनिक हथियार से गोलियां बरसाईं। इलाके की घेराबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। एहतियात के तौर पर साइबेरिया में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

रूस में आमतौर पर हथियारों की खरीद-फरोख्त आसान नहीं है, लेकिन शिकार के शौकीन या स्पोर्ट्स एक्टिविटी करने वाले लोग इसे खरीद सकते हैं।