IPL 2020 : एक ही ओवर में राहुल ने जड़े पांच छक्के, सहवाग बोले- तेवतिया में माता आ गई, युवराज ने दिया धन्यवाद

रविवार को आईपीएल का मुकाबला रोमांचक रहा जिसमें दोनों ही टीम पंजाब और राजस्थान ने विशाल स्कोर बनाया और दर्शकों का रोमांच बढ़ाया। इस मैच का रंग ज़माने का काम किया राजस्थान के राहुल तेवतिया ने जिन्होनें गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर 30 रन बटोरे और अपनी टीम को जीत की ओर ले गए। तेवतिया ने शुरू के 23 गेंदों में मात्र 17 रन बनाए जिससे वे मैच के विलेन बनते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन इन छक्कों की बदौलत उन्होनें हालात और जज्बात दोनों बदल दिए। तेवतिया ने आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक अपने नाम किया। तेवतिया के इस खेल को देखकर सहवाग और युवराज भी खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए।

तेवतिया की इस पारी के बाद छह गेंदों में छह छक्के जड़ने वाले युवराज सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। युवराज ने उन्हें एक गेंद छोड़ने के लिए धन्यवाद दिया। युवराज ने राहुल तेवतिया को टैग कर ट्ववीट किया, ' ना भाई ना। एक गेंद छोड़ने के लिए धन्यवाद। क्या मैच था, एक शानदार जीत के लिए राजस्थान को बधाई।' युवराज ने मयंक अग्रवाल और संजू सैमसन की तारीफ भी की।

युवराज के अलावा टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी तेवतिया की तारीफ की। सहवाग ने अपने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'तेवतिया में माता आ गई। क्या मैच था। ऐसा क्रिकेट है और ऐसा ही जीवन है, मिनटों में बदल जाता है।'