बुलेट के दीवानों को नए साल में लगा झटका, Royal Enfield ने इन 3 मॉडल की बुकिंग करी बंद

भारत में बुलेट के दीवानों के लिए एक बुरी खबर है। Royal Enfield ने अपनी 500 cc रेंज के तीन मॉडल की बुकिंग बंद कर दी है। यह मॉडल है Thunderbird 500, Bullet 500 और Classic 500। रॉयल एनफील्ड ने Bullet 500 और Thunderbird 500 को अपनी बुकिंग वेबसाइट से भी हटा दिया है। लेकिन Classic 500 की बुकिंग कंपनी अभी ले रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी स्टॉक रहने तक Classic 500 की बुकिंग चालू रखेगी। कंपनी 500cc वाले मॉडलों को बंद करने का संकेत बहुत पहले ही दे चुकी थी। जानकारों की मानें तो पिछले कुछ महीनों में रॉयल एनफील्ड के 500 cc सेगमेंट में बिक्री घटी है। बिक्री घटने की वजह से कंपनी इसे BS-6 नॉर्म्स में अपडेट करने के बजाय बंद करने का फैसला ले सकती है। क्योंकि बीएस-6 में अपडेट करने पर कंपनी बड़ी रकम इन्वेस्ट करनी होगी, लेकिन बिक्री उस हिसाब से नहीं हो रही है।

हालाकि, Royal Enfield ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस अपनी मुहर लगा सकती है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में 500सीसी के मुकाबले 350सीसी मॉडल की बिक्री लगातार बढ़ी है।

जहां Royal Enfield एक तरफ अपने इन तीन मॉडल को बंद करने की सोच रही है वही वहीं कुछ नए मॉडल भी लाने की तैयारी भी कर रही है। पिछले दिनों में कंपनी ने कई नए मॉडल्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। यानी इन तीनों मॉडल के बंद होने से कंपनी के पोर्टफोलियो पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है।

इन तीन मॉडलों ने कंपनी को खासकर 2019 में निराश किया। बीते साल 2019 में रॉयल एनफील्ड 500CC वाली बाइक की कुल 36,093 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं पिछले साल कंपनी ने 350CC क्षमता वाले कुल 7.64 यूनिट्स बाइक बेची थी।