IPL 2020 : इन 5 खिलाड़ियों के दमखम की बदौलत हैदराबाद ने पाई बैंगलोर पर बड़ी फतह

बीते दिन शनिवार को शारजाह में डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को बड़ी हार का स्वाद चखाया। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन का लक्ष्य दिया जिसे हैदराबाद ने 14.1 ओवर में ही पा लिया। हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज की और अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। हैदराबाद के गेंदबाज और बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उन्हें टॉप-4 में जगह मिली। हैदराबाद की इस जीत में इन पांच खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई।

जेसन होल्डर

ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर आरसीबी के दो खिलाड़ियों को आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी में भी उन्होंने नाबाद रहते हुए मात्र 10 गेंदों में 26 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

संदीप शर्मा

टीम के प्रमुख गेंदबाज संदीप शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हैदराबाद को शुरुआती सफलता दिलाई। उन्होंने रनों पर अंकुश लगाते हुए बैंगलोर के दो बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। संदीप ने चार ओवर में 20 रन देकर विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल का विकेट चटकाया।

टी नटराजन

यॉर्कर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर हो चुके तेज गेंदबाज नटराजन ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में मात्र 11 रन देकर वाशिंगटन सुंदर का विकेट अपने नाम किया।

राशिद खान

फिरकी गेंदबाज राशिद ने एक बार फिर गेंद से छाप छोड़ी। राशिद ने चार ओवर में 24 रन देकर जोस फिलिप का विकेट चटकाया। उन्होंने फिलिप को 32 रन पर पवेलियन भेजा।

रिद्धिमान साहा

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने लगातार दूसरे मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने टीम की तरफ से सर्वाधिक 39 रन बनाए। साहा ने 32 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया।