IPL 2021 : विराट कोहली ने टॉस जीता और लिया पहले गेंदबाजी का फैसला, पंजाब में तीन बदलाव

आज का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा हैं। विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। यानी राहुल की पंजाब बल्लेबाजी करेगी। विराट ने टीम में 1 बदलाव किया। वॉशिंगटन सुंदर की जगह ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया। पंजाब के कप्तान राहुल ने प्लेइंग-11 में तीन चेंजेज किए। उन्होंने मोइसेस हेनरिक्स, अर्शदीप सिंह और मयंक की जगह राइली मेरिडिथ, प्रभसिमरन सिंह और हरप्रीत बरार को टीम में शामिल किया।

दोनों टीम में 4-4 विदेशी प्लेयर्स

RCB में 4 विदेशी प्लेयर्स ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल सैम्स और काइल जेमिसन हैं। जबकि, पंजाब की टीम ने विदेशी खिलाड़ी क्रिस गेल, राइली मेरिडिथ, निकोलस पूरन और क्रिस जॉर्डन को शामिल किया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर प्लेइंग XI

विराट कोहली (कप्‍तान), देवदत्त पडिक्‍कल, रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, डेनियल सैम्स, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

पंजाब किंग्स प्लेइंग XI

लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरूख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, राइली मेरिडिथ और हरप्रीत बरार।