RCB vs KKR : दोनों टीमों का मिडिल ऑर्डर बन रहा बड़ी चिंता, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

आज रविवार को पहली बार डबल हेडर खेला जा रहा हैं जिसका पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से चेन्नई के चेपक स्टेडियम में कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और ओएन मोर्गन की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाना है। RCB अपने पिछले दोनों मैच जीत चुकी है। जबकि, KKR टीम 2 में से 1 मैच जीती और 1 हारी है। आज इस मैच में रोमांच देखने को मिलेगा कि कौनसी टीम किस पर भारी पड़ती हैं।

KKR के गेंदबाजों ने पिछले दोनों मैच में शानदार प्रदर्शन किया

कोलकाता टीम के लिए एक चीज जो सबसे अच्छी रही, वह है उनकी गेंदबाजी। SRH के खिलाफ अपने पहले मैच में KKR के गेंदबाजों ने 188 रन के टारगेट को आसानी से डिफेंड किया था। वहीं, MI की मजबूत बैटिंग लाइन अप को 152 रन पर ढेर कर दिया था। प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्र रसेल ने विपक्षी टीम को खूब परेशान किया है। ऐसे में टीम इसी बॉलिंग लाइन अप के साथ मैदान पर उतरेगी। हरभजन सिंह की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है।

बेंगलुरु के लिए ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल और शाहबाद टॉप परफॉर्मर रहे

वहीं, बेंगलुरु को अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग खिलाड़ियों ने मैच जिताया है। मुंबई के खिलाफ इस सीजन के पहले मैच में एबी डिविलियर्स और हर्षल पटेल के इंडिविजुअल परफॉर्मेंस की वजह से टीम जीती। जबकि, हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद ने अपने दम पर मैच जिताया था।

बेंगलुरु का मिडिल ऑर्डर चिंता का विषय

बेंगलुरु के लिए उनका मिडिल ऑर्डर का एकसाथ क्लिक नहीं कर पाना चिंता का विषय रहेगा। 2020 सीजन में RCB इकलौती टीम थी, जिसने 7 से 15 ओवर के बीच सिर्फ 7 के रन रेट से स्कोर किया था। इस सीजन में भी टीम ने 2 मैच में मिडिल ओवर्स में 60/3 और 56/3 रन बनाए। इतने अच्छे बैटिंग लाइन अप के बावजूद SRH के खिलाफ पिछले मैच में RCB टीम 8 विकेट पर सिर्फ 149 रन ही बना सकी। 6 बल्लेबाज तो 20+ रन का स्कोर भी नहीं बना सके थे।

पिच रिपोर्ट

यहां स्पिनर्स कमाल दिखा सकते हैं। इस सीजन में स्पिनर्स ने इस ग्राउंड पर 26 विकेट लिए हैं। रिस्ट स्पिनर्स राहुल चाहर, मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने इस पिच पर अच्छी गेंदबाजी की है। इस सीजन में इस ग्राउंड पर अब तक 5 मैच हुए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम 4 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम सिर्फ 1 मैच जीत सकी है।