IPL 2020 : हारने के बाद भी आखिर कैसे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गईं RCB, यहां समझें पूरा गणित

बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मैच खेला गया जिसमें दिल्ली ने जीतकर टॉप-2 में जगह बनाई हैं। वहीँ बैंगलोर ने हारकर भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं। लगातार चार मैच हारने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को यहां रनरेट का फायदा मिला। क्योंकि अंकों की बात करें तो 14-14 मुकाबले खेलने के बाद आरसीबी और केकेआर दोनों के ही 14 अंक हैं। लेकिन रनरेट के मामले में बैंगलोर की टीम केकेआर से बेहतर है।

दरअसल विराट की आरसीबी को इस रनरेट और हार के बावजूद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कई शर्तों को पूरा करना था। टॉस गंवाकर आरसीबी द्वारा दिए गए 153 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया।

लेकिन अगर यहां बैंगलोर की टीम 17.3 ओवर के पहले हार जाती तो केकेआर की तुलना में उसका रनरेट खराब हो जाता और उसके आधार पर उसका सफर खत्म हो जाता। हालांकि अब बैंगलोर (-0.172) की टीम का रनरेट केकेआर (-0.214) की तुलना में बेहतर हो गया है, इस वजह से विराट की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं और उसे हैदराबाद और मुंबई के मैच के परिणाम का इंतजार है।