झारखंड : बढ़ता जा रहा विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन का मामला, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुआ बल प्रयोग

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित किया गया और इस मामले में अब सियासत गरमाती जा रही हैं। यह मुद्दा तूल पकड़ चूका हैं और लगातार बीजेपी कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं। आज बुधवार को भी फैसले के खिलाफ सैंकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और विधानसभा के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया। इसके बाद भी जब बीजेपी कार्यकर्ता बैरीकेटिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा।

नमाज के लिए कमरा आवंटित किए जाने के फैसले के बाद बीजेपी विधायक हनुमान चालीसा पढ़े जाने के लिए भी कमरा आवंटित किए जाने की मांग कर चुके हैं। इतना ही नहीं विधानसभा में मंदिर बनाए जाने के लिए जगह की भी मांग कर चुके हैं। इससे पहले मंगलवार को बीजेपी विधायक ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंच गए थे और सदन की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न किया था।