रोहित शर्मा की फिटनेस पर BCCI रख रही नजर, जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर

10 नवम्बर को आईपीएल का फाइनल हो जाएगा और इसके बाद 11 नवंबर को भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निकल जाएंगे। हिटमैन रोहित शर्मा को चोटिल होने के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन रोहित शर्मा की फिटनेस पर BCCI लगातार नजर बनाए हुए हैं और रोहित को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेज सकती है। मुंबई इंडियंस के लिए मैदान पर उतरने के बाद रोहित की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई की उम्मीद बढ़ गई है। सीमित ओवरों में भारत का यह उप-कप्तान टीम के बाकी सदस्यों के साथ 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए चार्टर्ड फ्लाइट में सवार हो सकता है।

सूत्र ने कहा, ‘इस संबंध में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। यह सही होगा कि रोहित टीम के साथ रहे और फिजियो नितिन पटेल और ट्रेनर निक वेब की देख-रेख में अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर काम करें। अगर जरूरत हुई तो 27 नवंबर से शुरू होने वाली एकदिवसीय शृंखला से रोहित को टीम से बाहर रखा जा सकता है और वह टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से वापसी कर सकते हैं। वह टेस्ट सीरीज तक पूरी फिटनेस हासिल कर सकते हैं।