बगदाद : रॉकेट से किया गया अमेरिकी दूतावास पर हमला, नहीं गई किसी की जान

इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर तीन रॉकेट से हमला किया गया। यह हमला सोमवार को उच्च सुरक्षा वाले ग्रीन जोन एरिया में किया गया। एक हफ्ते में यह पश्चिमी कूटनीतिक, सैन्य ठिकाने पर तीसरा हमला है। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि एक रॉकेट से अमेरिकी डिप्लोमैटिक मिशन को टारगेट किया है। इराकी सुरक्षा सेवा ने अपने बयान में बताया कि इनमें से एक रॉकेट ग्रीन जोन के अंदर और दो रॉकेट पास के रिहायशी इलाकों में गिरे। इस ग्रीन जोन में अधिकतर विदेशी दूतावास और सरकारी इमारतें हैं। इराकी सेना ने बयान जारी कर कहा कि इस हमले में किसी जान नहीं गई है।

कुछ दिन पहले इराक के कुर्दिस्तान इलाके में अमेरिकी हवाई ठिकाने को हमले से दहलाने की इराकी हथियारबंद गुट ने चेतावनी दी थी और कहा था कि अमेरिका के कब्जे के खिलाफ आगे भी हमारे हमले जारी रहेंगे। सात दिन पहले भी अरबिल एयरपोर्ट पर मिलिट्री बेस को एक दर्जन रॉकेट से उड़ाने की कोशिश की गई थी।इस घटना में दो लोग मारे गए थे। इस हमले में कुछ अमेरिकी नागरिक भी घायल हुए थे। इसे पिछले एक साल में सबसे भीषण हमला बताया गया।