ब्रिटेन के Rochester Airport से उड़ान भरने वाला एक विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट और यात्री चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गए। दरअसल, वे जमीन पर गिरने के बजाय पेड़ की डाल में फंस गए थे, जिसके चलते उनकी जान बच गई। रेस्क्यू टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्हें हवा में 40 फीट ऊपर पेड़ की टहनियों में फंसे पाया।
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में दो लोग सवार थे। पति विमान उड़ा रहा था, जबकि पत्नी यात्री के रूप में सफर कर रही थी। विमान उडान के कुछ देर बाद ही हादसे का शिकार हो गया।
बताया गया कि विमान पेड़ से टकराने के बाद जमीन पर आ गिरा। हालांकि, गनीमत रही कि पायलट पति और यात्री पत्नी दोनों ही पेड़ की टहनियों में फंस गए और नीचे गिरने से बच गए। इस वजह से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की 7 टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस ने दुर्घटनास्थल की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया। साथ ही पेड़ पर फंसे पायलट और यात्री को सुरक्षित नीचे लाने के लिए एचएम कोस्टगार्ड को कॉल किया।
मामले में केंट पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमें सोमवार सुबह एक विमान के टकराने की रिपोर्ट मिली थी। विमान एक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस सर्विस के साथ हमारी टीम मौके पर पहुंची और लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया। शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।