पुलवामा हमला : जिन 3 नदियों का पानी PAK जाता है, भारत उस पर लगाएगा रोक : नितिन गडकरी

पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि भारत आने वाले दिनों में पाकिस्तान का पानी रोक सकता है। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के हमले के बाद सिंधु जल समझौते के तहत पाकिस्तानी को मिलने वाले पानी पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। व्यास, रावी और सतलज नदियों का पानी भारत से होकर पाकिस्तान पहुंचता है। नितिन गडकरी ने कहा जो तीन नदियों को पानी पाकिस्तान को जाता था अब उस पर भी प्रोजेक्ट बनाकर हम वो पानी वापस यमुना में ला रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं जल संसाधन मंत्री भी हूं। हमने यमुना को शुद्ध करने का काम शुरू कर दिया है। बागपत में रैली को संबोधित करते हुए गडकरी ने बुधवार को कहा, 'भारत पाकिस्तान को दी जाने वाली तीन नदियों का पानी रोकेगा। भारत के इस कदम से पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा। उन्होंने कहा, 'तीन नदियों के अधिकार का पानी प्रोजेक्ट बनाकर पाकिस्तान की बजाय यमुना में छोड़ा जाएगा।'

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8,530 करोड़ रुपये की राजमार्ग एवं मल परिशोधन परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर रहे हैं। इसके साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, पोत परिवहन और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनर्जीवन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 331 किलोमीटर लंबी राजमार्ग परियोजनाओं और नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 89.5 एमएलडी की मलशोधन परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर रहे हैं। इनकी कुल लागम 8,530 करोड़ रुपये है।