जयपुर : गोशाला में नदी का पानी आने से बाड़े में फंसी 40 गायों की मौत, व्यवस्थापक ने नकारे आरोप

जयपुर की फागी तहसील के झाड़ला से के दुखद खबर सामने आई हैं जहां के ग्रामीणों का कहना हैं कि गोशाला में नदी का पानी आने से 40 गायों की मौत हो गई। बांडी नदी के मुहाने पर गोशाला बने होने के कारण पानी अंदर घुस गया ओर गायें बाड़े में फंसी रह गई। ग्रामीणों का कहना है कि गोशाला प्रबंधन गायों की मौत को छिपाने के लिए बाहर की गायों को भी अंदर ले जाया जा रहा है। अभी भी पानी से बीमार भूखी प्यासी गायों का मरने का सिलसिला जारी है। ‌तहसीलदार कजोड़मल का कहना है- अचानक आए नदी के पानी से कुछ गायाें की माैत हुई है। जबकि व्यवस्थापक शंकर आरोपों को नकारते हुए बोले- हमारे पास गौशाला में 692 गायें थी। दम तोड़ने वाली बात झूठी है। हमारे पास गायों की पूरी संख्या है।

इस गोशाला में करीब 700 गायें थी, जिनका सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर दूसरी जगहों पर भेजा है। ग्रामीणों की मानें तो 50 से अधिक गायें मरीं। गायों की मौत को छिपाने के लिए बाहर की गायों को अंदर ले जाया जा रहा है। यह गोशाला करीब 13 साल पहले बनी थी। अभी तक गोशाला की बिना सुरक्षा जांच किए ही सरकार की अोर से अनुदान कैसे दिया जा रहा था। मानसून में वर्षा का दाैर लगातार जारी है। अब भी तेज बरसात हाेने पर बांडी नदी में उफान आ भविष्य में बाढ़ के खतरे काे देखते हुए गायाें काे सुरक्षित रखने के लिए दूसरे स्थान पर गौशाला शिफ्ट करना ही समस्या का समाधान हैं। स्थानीय लाेगाें का कहना है कि इस बार नदी में 20 साल के बाद पानी का तेज बहाव आया है।

एसडीएम फागी रामकुमार कांसवा का कहना है तहसीलदार से मामले की जानकारी ली थी, नदी के बहाव क्षेत्र बदलने काे बाढ़ का कारण बताया जा रहा है। इधर, जिला प्रशासन ने घटना की अब तक काेई जांच नहीं करवाई।