न्यूयॉर्क / लग्जरी अपार्टमेंट में हुआ बांग्लादेशी मूल के CEO का कत्ल, इलेक्ट्रिक आरी से किए गए शव के कई टुकड़े

बांग्लादेशी मूल के दो कंपनियों के सीईओ फहीम सालेह का मंगलवार को उनके न्यूयॉर्क स्थित लग्जरी अपार्टमेंट से शव बरामद किया गया। फहीम का बेहद बेरहमी से कत्ल किया गया। यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट की एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 33 साल के फ़हीम सालेह का शव मगंलवार की दोपहर को मैनहैटन के उनके लग्ज़री अपार्टमेंट मिला, उनके शव को कई टुकड़ों में बरामद किया गया है। घटनास्थल से एक इलेक्ट्रिक आरी भी बरामद की गई है। माना जा रहा है कि इसी आरी से शव के टुकड़े किए गए। पुलिस इसे कारोबारी रंजिश से जुड़ा मामला मान रही है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मंगलवार दोपहर फहीम की बहन उनके अपार्टमेंट में पहुंचीं। पुलिस को शक है कि तब तक हत्यारा घर में ही मौजूद था क्योंकि इलेक्ट्रिक आरी लाश के करीब और चालू हालत में मिली। हालांकि, संदिग्ध दूसरे गेट से फरार हो गया। सिर और शरीर के कुछ टुकड़े पॉलिथिन बैग में मिले। धड़, सिर, पैर और हाथ काटकर अलग कर दिए गए थे। सालेह की बहन नेे बताया कि वो भाई से मिलने आई थी क्योंकि फहीम फोन नहीं उठा रहे थे।

टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने हत्या के पीछे की कोई वजह अभी नहीं बताई है। लेकिन जांच कर रहे अफसरों का मानना है कि इसके पीछे बिजनेस को लेकर कोई विवाद हो सकता है।

बता दें कि सालेह नाईजीरिया की एक राइडिंग और डिलिवरी ऐप कंपनी के सीईओ थे। इसके अलावा बांग्लादेश में भी वो ‘पाथो’ नाम से इसी तरह की कंपनी चलाते थे। उनकी गिनती युवा और अमीर कारोबारियों में होती थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सालेह की हत्या उनके जिस लग्ज़री अपार्टमेंट में हुई है, उसे उन्होंने हाल ही में खरीदा था। इसकी कीमत 2.2 मिलियन डॉलर होने का अनुमान है।

पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं। इनमें से एक फुटेज में साहेल एलीवेटर पर दिखते हैं। साथ में एक और व्यक्ति ब्लैक सूट में नजर आता है। उसने मास्क और ग्लव्ज पहने हैं। पुलिस को शक है कि कातिल फहीम का करीबी और जान-पहचान वाला था। मामले को कारोबारी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्यारा पेशेवर था और उसे अपार्टमेंट के हर हिस्से की जानकारी थी। वो लाश के टुकड़े कर अपने साथ ले जाना चाहता था लेकिन फहीम की बहन के वहां पहुंचने से उसकी यह साजिश नाकाम हो गई।