इन ठोस वजहों के आधार पर रिया को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ्तार (Rhea Chakraborty Arrested) किया है। एनसीबी को रिया की न्यायिक हिरासत मिल गई है। रिया को 14 दिन के लिए 22 सितंबर तक जेल में रहना होगा। रिया को मंगलवार की रात को एनसीबी के दफ्तर में ही रखा गया। बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। बुधवार को रिया के वकील जमानत के लिए ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

एनसीबी ने जो रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के लिए न्यायिक हिरासत मांगी है उसका आधार रिया, शौविक चक्रवर्ती, दीपेश सांवत, सैम्युअल मिरांडा का बयान है। एनसीबी का कहना है कि ये सिर्फ शुरुआती जांच है। ऐसे में इस वक्त आरोपियों के बयान पर ही काम होगा। इसमें कुछ गलत नहीं है। बयान में चारों लोगों ने सुशांत के शामिल होने की बात कही है।

वहीं, NCB ने कोर्ट को रिया की रिमांड कॉपी भी सौंपी। इसमें कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि रिया ने इस बात को स्वीकार किया है कि वह ड्रग लिया करती थी। शोविक चक्रवर्ती ने इस बात का खुलासा किया है कि वह ड्रग्स की डिलीवरी में साथ दिया करता था और हर डिलीवरी और उसकी पेमेंट की जानकारी रिया को होती थी।

NCB ने रिमांड कॉपी में लिखा है कि इन सभी को आमने-सामने बिठाने के बाद जो पूछताछ की गई उसके बाद रिया को गिरफ्तार किया गया है। यानि रिया की गिरफ्तारी की सुशांत के लिए ड्रग्स अरेंज करने और उसके लिए पैसे देने के मामले में हुई है। जहां तक ड्रग लेने की बात है तो इस बात का जिक्र पूरी रिमांड कॉपी में NCB ने नहीं किया है।

एनसीबी को मिली जानकारी के मुताबिक शौविक ड्रग्स खरीदने के लिए ड्रग बेचने वालों को मैनेज करता था। पूछताछ में पता चला है कि शौविक के कहने पर ड्रग सप्लाई होता था जिसका इस्तेमाल सुशांत करता था। पूछताछ में ये भी पता चला है कि सुशांत भी ड्रग्स खरीदने में शामिल था। पूछताछ में पता चला है कि रिया सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदती थी। यह भी मालूम हुआ है कि कैसा ड्रग्स चाहिए ये भी रिया ही बताती थी। रिया और सुशांत मिलकर ड्रग्स का पेमेंट करते थे।

रिया और सुशांत दोनों खरीदते थे ड्रग्स

सैम्युअल मिरांडा के मुताबिक रिया और सुशांत दोनों ड्रग खरीदते थे और दोनों पेमेंट करते थे। एनसीबी ने इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है कि रिया, शौविक और सुशांत ड्रग्स इस्तेमाल करने के लिए ड्रग्स लेते थे या ड्रग्स के कारोबार में लिप्त थे।

यहां फंस रहा है पेंच

इस केस में अब तक जो पहलू सामने आए हैं उनके हिसाब से इस तरह की जांच रिया से शुरू होकर ड्रग्स कारोबारी तक जानी चाहिए थी। लेकिन इस केस में इसका उल्टा हो रहा है। एनसीबी ने 28 अगस्त को अब्बास नाम के आदमी को 46 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा था। अब्बास के बयान पर कई लोगों को पकड़ा गया और वह तार रिया और सुशांत तक पहुंच गए।