एयर इंडिया / एक महीने पहले रिटायर हुए पायलट की संदिग्ध मौत, 200 क्रू मेंबर्स पर मंडराया कोरोना का खतरा

एक महीने पहले रिटायर हुए एयर इंडिया के एक पायलट की संदिग्ध परिस्थिति में शनिवार को मौत हो गई। ऐसे में खबर है कि पायलट की मौत कोरोना से ही हुई है। हालाकि, परिजन इस खबर का खंडन कर रहे है। वहीं, पायलट की मौत के बाद एयर लाइन में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि अभी तक 200 क्रू मेंबर्स को क्वारैंटाइन किया जा चुका है। टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में एयरलाइन के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि एयरलाइन में 3 से 4 लोगों में कोरोना के लक्षण हैं। 30 से 40 में हल्के लक्षण हैं। इस तरह से 150 पायलटों और केबिन क्रू मेंबर्स को क्वारैंटाइन किया गया है। कई पैसेंजर के संक्रमित मिलने के बाद ओवरऑल अब तक करीब 200 केबिन क्रू मेंबर्स या तो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं या फिर उनमें कोई न कोई लक्षण मिला है। इसके चलते सभी को क्वारैंटाइन किया गया है।

एयरलाइन के एक अधिकारी का कहना है कि रिटायर होने से पहले 58 वर्षीय वरिष्‍ठ पायलट पूर्ववर्ती इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट एयरबस ए 320 पर तैनात थे। वह DGCA में भी बतौर फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर काम कर चुके हैं। उनके निधन के बाद अब एयरलाइन की चिंता बढ़ गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर भारी संख्‍या में पायलटों और केबिन क्रू का टेस्‍ट कराया जा रहा है।