पाली : पाबंदी के बावजूद गुजरात जा रही थी सवारियों से भरी बस, जब्त कर सभी यात्रियों का काटा चालान

प्रदेश में कोरोना के कहर के चलते लॉकडाउन लगाया गया हैं और सरकारी व निजी बसों के संचालन पर पाबंदी है। इसके बावजूद कई जगहों पर चोरी छुपे बसों का संचालन किया जा रहा हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया पाली में जहां मंगलवार देर रात करीब सवा 12 बजे सवारियों से भरी बस दाहोद गुजरात जा रही थी जिसे रोहट पुलिस ने शेरगढ़ में रोका और बस को जब्त कर उसमें मौजूद सभी यात्रियों का चालान काटा। बस शेरगढ़ से रोहट तक पहुंच गई। जबकि रास्ते में जगह-जगह विभिन्न थानों की पुलिस चौराहों पर तैनात हैं, लेकिन लॉकडाउन में बस का संचालन होता देख कर भी किसी ने इसे नहीं रोका। जानकारी मिलने पर रोहट पुलिस ने बस को रोकने की कार्रवाई की।

रोहट थानाप्रभारी जसंवतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 25 मई की देर रात को एक निजी बस शेरगढ़ से सवारियां भरकर दाहोद गुजरात जा रही थी। जिसे रोहट में नाकाबंदी कर करूवाया। बस में 45 सवारियां थी। उनमें सोशल डिस्टेंसिंग तक नहीं थी। जिस पर मंगलवार रात 12:15 रोहट थाने के बाहर नाकाबंदी कर बस नंबर को जब्त किया। उसमें सवार 45 सवारियों के सोशल डिस्टेंसिंग के 45 चालान काटे। बस को जब्त कर सवारियों को अन्य बस से वापस जोधपुर भेजा। बस में बैठे सभी लोग एक ही समाज से थे। जो गुजरात में सैलून संचालित करते हैं। गुजरात में लॉकडाउन में दुकानें सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खोलने की छूट दी गई हैं। ऐसे में सभी वहां काम काज के सिलसिले में जा रहे थे।