गणतंत्र दिवस : दिल्ली-NCR में आज 12 बजे तक 4 मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद, कई मार्गों पर रूट रहेगा डायवर्ट

पूरे देश में आज 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली में राजपथ पर विशेष समारोह का आयोजन होगा। इस सामारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान राजपथ पर लंबी-लंबी झाकियां, परेड और आकाश में करतब दिखाते वायुसेना के विमान रोमांच से भर देते हैं। इस साल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो हैं। आपको बता दे, इस बार दशकों पुरानी परंपरा को बदलते हुए गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया गेट से न होकर विजय चौक से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत में राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति के बजाय राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत 9:50 बजे होगी। विजय चौक से परेड शुरू होकर राजपथ, सी-हेक्सॉगन, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किले की ओर बढ़ेगी।

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम और सुरक्षा के लिहाज से यातायात में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। मेट्रो और सड़क परिवहन प्रभावित रहेगा। तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तक अस्थाई रूप से आवाजाही रुकी रहेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के अनुसार, राजपथ पर रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर परेड खत्म होने तक किसी भी तरह के ट्रैफिक को अनुमति नहीं दी जाएगी। इंडिया गेट के आसपास सी-हेक्सागन परेड होने तक बंद रहेगी। इसके अलावा- तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष रोड पर परेड के होने तक ट्रैफिक बंद रहेगा।

पुलिस ने इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है। गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के कारण नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट जाने वाली सड़क का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। साथ ही मदरसा से लोधी रोड टी-पॉइन्ट, ऑरोबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौलाकुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

26 जनवरी को परेड के दौरान सुरक्षा कारणों से कई मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री बंद रहेगी।

- यलो लाइन और वॉयलेट लाइन पर रविवार को मेट्र्रो सेवाओं के शेड्यूल में कुछ बदलाव किया जाएगा।

- केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर रविवार को दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर ट्रेनें रुकेंगी और लोग येलो और वॉयलेट लाइन के बीच इंटरचेंज कर सकेंगे, लेकिन स्टेशन के अंदर-बाहर कोई नहीं आ-जा सकेगा।

- पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन पर सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक एंट्री-एग्जिट नहीं होंगे। तीन मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका ही नहीं जाएगा। तीन स्टेशनों पर दोपहर 12 बजे तक ट्रेनें नहीं रुकेंगी।

- गणतंत्र दिवस पर कड़ी सुरक्षा के बीच वॉयलेट लाइन मेट्रो स्टेशन तो दिनभर खुला रहेगा लेकिन चार स्टेशनों आईटीओ, दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला के कुछ गेट दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। परेड देखने जाने वालों की सुविधा के लिए मेट्रो फेज-3 के सभी कॉरिडोर्स पर मेट्रो सुबह 6 बजे ही चलने लगेगी।

- आईटीओ स्टेशन का गेट नंबर 3, 4 और 6, दिल्ली गेट स्टेशन का गेट नंबर 1, 4 और 5, लाल किला मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 4 और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 3 और 4 इस दौरान पूरी तरह से बंद रहेगा। इन स्टेशनों पर बने अन्य गेट से यात्री मेट्रो स्टेशन के अंदर प्रवेश कर सकेंगे।

बता दे, गणतंत्र दिवस की वजह से आज दिल्ली जाना मुश्किल हो सकता है। बॉर्डर पर शनिवार रात 11 बजे से खड़े भारी वाहनों को दोपहर बाद एंट्री मिलेगी। कालिंदी कुंज मार्ग बंद होने की वजह से सुबह के वक्त डीएनडी पर दबाव ज्यादा होगा। हल्के वाहनों की कड़ी जांच के बाद एंट्री होने से भी स्थिति जाम वाली हो सकती है। चिल्ला बॉर्डर पर भी ऐसे ही हालात हो सकते हैं।