Y कैटेगरी की सुरक्षा के बावजूद डोटासरा के जयपुर बंगले की चारदीवारी पर भी लिखा गया नाथी का बाड़ा

राजस्थान में रीट पेपर लीक को लेकर मामला पेचीदा होता जा रहा हैं जहां कई बड़े नाम सामने आए हैं। ऐसे में भाजपा भी कांग्रेस सरकार पर खुलकर हमला बोल रही हैं और बीते दिनों में राजधानी जयपुर में इसको लेकर प्रदर्शन भी देखने को मिला। बुधवार देर रात भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने डोटासरा के सीकर आवास की दीवारों और बोर्ड पर भी काली स्याही से नाथी का बाड़ा लिखकर विरोध जताया था। यही नजारा आज जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के सिविल लाइंस में सरकारी आवास की चारदीवारी पर देखने को मिला जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नाथी का बाड़ा लिख दिया। जयपुर में दो दिन पहले विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की गूंज सीकर और जयपुर दोनों जगह सुनाई दी है।

बड़ी बात यह है कि डोटासरा को 'Y' श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। हाई सिक्योरिटी वाले और VIP एरिया में घुसकर बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ता डोटासरा के बंगलों पर कालिख पोत गए,लेकिन सिक्योरिटी एजेंसियों और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद वापस दीवारों को सफेद रंग से पुतवाया गया है। डोटासरा के जयपुर और सीकर बंगलों के बाहर पुलिस को तैनात कर दिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के निर्देश पर सीकर जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा और मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अंजाम दिया। सीकर जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि आज उन्होंने डोटासरा के जयपुर आवास पर भी युवा मोर्चा साथियों के साथ दीवार पर लिख दिया है। उन्होंने लिखा है कि गोविन्द सिंह डोटासरा जी आप मेरे घर पर पुलिस भेजकर ना मुझे दबा सकते हैं, ना मुझे डरा सकते हैं। अब मैंने दिनदहाड़े आपके जयपुर सिविल लाइंस आवास पर भी मेरा काम कर दिया है।