शिक्षा विभाग की 60 हजार भर्तियों और शिक्षकों के तबादलों पर बोले शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, आइये जानें

राजस्थान में लगातार भर्ती परीक्षाएं कराई जा रही हैं जहां 13 से 15 सितंबर को SI भर्ती हुई वहीँ 26 सितम्बर को रीट की परीक्षा होनी है जिसमें लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इनके अलावा भी कई परीक्षा फ़रवरी महीने तक होनी हैं। शिक्षा विभाग की कई भर्तियों को लेकर भी अभ्यर्थी इन्तजार कर रहे हैं। इसपर बुधवार को शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल में बताया कि शिक्षा विभाग में 60 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक और 10 हजार से अधिक पदों पर कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती होगी। बजट में घोषित 19 हजार पदों पर भर्ती के लिए पदों के वर्गीकरण का काम जारी है। कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती के लिए सिलेबस तैयार है। कुछ दिनों में बैठक कर भर्ती की एजेंसी तय कर इसे जारी कर देंगे।

शिक्षकों के तबादलों पर डोटासरा बोले कि गाइडलाइन तैयार कर रहे हैं। अभी आए आवेदनों में से 50 हजार शिक्षक 13 जिलों में पोस्टिंग चाहते हैं। यहां इतने खाली पद नहीं। इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों को इन जिलों नहीं लाया जा सकता। इसलिए गाइडलाइन के आधार पर तबादले होंगे। गौरतलब है कि सरकार ने अब तबादलों पर से 30 सितंबर तक प्रतिबंध हटा लिया है।

छोटे बच्चों के स्कूल पर डोटासरा बोले कि पहली से 8वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोलने के लिए अन्य राज्यों का अध्ययन कर रहे हैं। सीएम से भी चर्चा करेंगे, फिर निर्णय लेंगे। साथ ही भारत सरकार से भी बात कर रहे हैं कि किस तरह से छोटी कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोला जा सकता है। इस मामले पर मुख्यमंत्री से भी चर्चा करेंगे। हम बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरे तरीके से सोच-समझकर इस पर निर्णय लेंगे।