KXIP vs RR : रिकॉर्डतोड़ रहा यह ऐतिहासिक मैच, बनें ये 7 कीर्तिमान

बीते दिन रविवार को आईपीएल का नौवां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुआ जिसमें राजस्थान ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। खेल के दौरान जमकर छक्कों की बरसात देखने को मिली जिसने इस मैच में रोमांच भर दिया। इस मैच में दोनों टीम की तरफ से कुल चार अर्धशतक और एक शतक लगा। इस मैच का पासा तब पलटा जब राहुल तेवतिया ने पांच छक्कों की मदद से हालात और जज्बात दोनों बदल दिए। अन्यथा आज राहुल तेवतिया आज राजस्थान के लिए हीरो नहीं बल्कि विलेन होते। राजस्थान के बल्लेबाजों ने 3 गेंद पहले ही 226 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने हैं। आइये डालते हैं उन रिकार्ड्स पर एक नजर।

- राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य सफलतापूर्वक पीछा किया। राजस्थान की टीम ने पंजाब के 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन गेंद शेष रहते हुए 226 रन बनाए। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड राजस्थान के ही पास था, जब उसने 2008 में हैदराबाद में डेक्कन चार्जर्स के 215 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था।

- पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी की। यह आईपीएल इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

- मयंक अग्रवाल ने 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है। इस मामले में युसूफ पठान अभी शीर्ष पर कायम हैं। उन्होंने 2010 में मुंबई के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ा था।

- आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतकों के मामले में अब पंजाब की टीम संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब की तरफ से अब तक 13 बार शतक लगे हैं। वहीं इतने ही शतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से भी लगे हैं।

- राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉट्रेल के खिलाफ एक ही ओवर में पांच छक्के जड़े। यह आईपीएल इतिहास में दूसरी बार हुआ जब किसी गेंदबाज के एक ओवर में पांच छक्के पड़े हैं। इससे पहले 2012 में क्रिस गेल ने राहुल शर्मा के एक ओवर में इतने ही छक्के लगाए थे।

- आईपीएल के इस सीजन में पहले केएल राहुल और फिर मयंक अग्रवाल ने शतक लगाया है। आईपीएल में यह दूसरी बार है जब किसी सीजन के पहले दो शतक किसी भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से आए हैं। इससे पहले 2011 में पॉल वल्थाटी और सचिन तेंदुलकर ने ऐसा कारनामा किया था।

- संजू सैमसन ने 2013 में आईपीएल डेब्यू करने और 91 पारियां खेलने के बाद पहली बार लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 गेंदों में 74 और अब पंजाब के खिलाफ 42 गेंदों में 85 रन की पारी खेली।