राजस्थान : कल शाम 4 बजे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा

लंबे समय से प्रदेश के लाखों छात्रों और उके अभिभावकों को दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों का इन्तजार हैं। प्रदेश में लॉकडाउन के चलते 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित किया गया था और बची हुई परीक्षाओं में 29 जून को सामाजिक विज्ञान एवं 30 जून को गणित का पेपर आयोजित किया गया था। दसवीं के परीक्षा परिणामों को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 28 जुलाई की शाम 4 बजे परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकेंगे।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
- यहां आपको दसवीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
- जिस पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
- इस नए पेज पर आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।
- जैसे ही आप अपना रोल नंबर और अन्य विवरण डालेंगे रिजल्ट खुल जाएगा।
- आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे और प्रिंट ले सकेंगे।