RBI जल्द ला रहा है 350 रुपए का सिक्का, इन चार धातुओं से होगा तैयार

भारतीय रिजर्व बैंक बहुत जल्द ही 350 रुपए का सिक्का जारी करने जा रहा है। RBI के नोटिफिकेशन के मुताबिक गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव के मौके पर 350 रुपए का लिमिटेड एडिशन सिक्का लॉन्च किया जा रहा है। फिलहाल देश में 10 रुपए का सिक्का सबसे बड़ा है लेकिन जल्द ही 350 रुपए का सिक्का सबसे बड़ा सिक्का होगा।

​ये है सिक्के की खासियत

सिक्के का ब्यास 44 मिलीमीटर होगा। सिक्के में 50 प्रतिशत तक चांदी, 40 प्रतिशत तक तांबा, 5 प्रतिशत निकेल और 5 प्रतिशत जिंक का इस्तेमाल किया जाएगा।

​सिक्के पर पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब का चित्र होगा

सिक्के के सामने के हिस्से पर अशोक स्तंभ होगा और अशोक स्तंभ के नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। साथ ही इसके सिक्के के दोनों तरफ अंग्रेजी में इंडिया और देवनागरी लिपि में भारत लिखा होगा। इसी हिस्से पर रुपये का सिंबल और बीच में 350 लिखा होगा। सिक्के के पिछले हिस्से पर पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब का चित्र छपा होगा साथ में देवनागरी में ‘गुरु गोविंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव’ लिखा होगा। इसपर 1666-2016 भी लिखा होगा।

​लिमिटेड एडिशन होगा सिक्का, वजन 34.65 से लेकर 35.35 ग्राम के बीच होगा

भारतीय रिजर्व बैंक की नोटिफिकेशन के अनुसार सिक्के का वजन 34.65 से लेकर 35.35 ग्राम के बीच होगा। फिलहाल की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि बाजार में कितने सिक्के जारी किये जाएंगे। लेकिन इतना साफ है कि यह लिमिटेड एडिशन सिक्के होंगे और रिजर्व बैंक ज्यादा सिक्के तैयार नहीं करेगा।