सिख जवान ने रमज़ान में भूखे बच्चे को खिलाया खाना, कायल हुए लोग, वीडियो वायरल

जम्मू-कश्मीर में पुलिस के कामकाज के तरीकों पर अक्सर सवल खड़े होते रहते हैं। इतना ही नहीं पुलिस पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप भी लगता रहता है। लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस का जवान एक बच्चे को अपने हाथ से खाना खिला रहा है और पानी पिला रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चा मानसिक रूप से कमज़ोर है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। ये पुलिस वाला कौन है और इसका नाम क्या है इसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। इसे सोशल मीडिया पर अब तक काफी सारे लोग पोस्ट कर चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है जिसके कैप्शन में लिखा है वी केयर, यानी हम ध्यान रखते हैं। इस वीडियो को अब तक 5 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। लोग इस पुलिस वाले की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग लिख रहे हैं कि इंसानियत का कोई धर्म नहीं होता। लोग पुलिस वाले के इस कदम के लिए उसे सेल्यूट कर रहे हैं।