आजम खान की यूनिवर्सिटी पर छापा, बरामद हुई 1774 में चोरी हुईं किताबें

भूमाफिया घोषित हो चुके रामपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आज़म खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पहले जमीन हथियाने के 26 मामले, फिर बीजेपी महिला सांसद रमा देवी पर आप्तिजनक टिप्पणी करने के बाद आजम खान नई मुसीबत में फंस गए हैं। आजम खान के ऊपर मदरसे से किताब चोरी करने के आरोप लगा है। दरहसल, उत्तर प्रदेश के रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी पर प्रशासन ने छापा मारा है। इस दौरान पुलिस को करीब 300 किताबें अभी तक मिल चुकी हैं। पुलिस का कहना है ये किताबें चोरी की गई थीं। ये किताबें करीब 100 से 150 साल पुरानी हैं। इस मामले में अब तक यूनिवर्सिटी के 4 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस कप्तान अजय पाल शर्मा का कहना है कि 1774 में रामपुर में स्थापित मदरसा आलिया से 9000 से अधिक किताबें चोरी हुई थीं जिसमें कई दुर्लभ पांडुलिपियां भी हैं। जो जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से हुई बरामद हुई हैं।

जौहर यूनिवर्सिटी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान की है। इस वक्त यूनिवर्सिटी के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर हैं, और तलाशी अभियान चला रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मदरसा आलिया की किताबों की गुमशुदगी को लेकर ये छापा मारा गया है। जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर बने मुमताज सेंट्रल लाइब्रेरी में सीओ समेत पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं। मौके पर पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार मौजूद हैं।