रजनीकांत ने मोदी को बताया 'करिश्माई' नेता तो वही राहुल गांधी को लेकर कह डाली यह बात

अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत ने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बाद प्रधानमंत्री मोदी को करिश्माई नेता बताते हुए उन्हें जीत की बधाई दी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोकसभा चुनावों में जीत एकल नेतृत्व की जीत है और वह है मोदी। यह जीत एक करिश्माई नेता की जीत है।’’ उन्होंने कहा कि दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु और केरल में ‘मोदी विरोधी’ लहर के कारण भाजपा को हार का सामना करना पड़ा जबकि देश के बाकी इलाकों में मोदी के समर्थन की हवा बह रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब एक राजनीतिक लहर होती है, तो कोई उसके खिलाफ नहीं तैर सकता और वह बह जायेगा।’’

बता दे, 68 साल के रजनीकांत ने 31 दिसंबर, 2017 को राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था 2021 में तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

रजनीकांत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर कहा- राहुल को अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए, वह खुद को साबित करें। लोकतंत्र में विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को उनका साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यह नहीं कहता कि उनमें नेतृत्व के गुण नहीं हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी का संभालना वाकई मुश्किल काम है जहां वरिष्ठ लोग हों।’’