इस साल होली नहीं खेलेंगे गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पुलवामा हमले के शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को देखते हुए इस बार केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस साल होली सेलिब्रेट न करने का फैसला किया है। बता दे इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। देशभर में होली 21 मार्च को मनाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी शिविरों पर हवाई हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया था। भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के आतंकी प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाया और इस हमले में करीब 250 आतंकवादियों के मारे जाने के दावे किए गए।

बता दें कि राजनाथ सिंह ने इससे पहले 2017 में सुकमा में हुए नक्सली हमले के शोक में होली नहीं मनाई थी। 11 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने घात लगाककर हमला किया था जिसमें 12 जवान शहीद हो गए थे।