राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, छाएगा घना कोहरा, 6 जिलों में बारिश-ओलों का येलो अलर्ट, फतेहपुर तापमान 0 डिग्री

जयपुर। राजस्थान में कल (शुक्रवार) से बारिश का दौर शुरू होगा। 10 और 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के साथ अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

इसके अलावा सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर के एरिया में 11 जनवरी को कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ ओले भी गिरने की आशंका है। 11 जनवरी को 6 जिलों में बारिश-ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 12 जनवरी से घना कोहरा छाएगा।

सीकर के फतेहपुर में बुधवार को तापमान 0 डिग्री तक पहुंच गया। इस दौरान गोड़िया बड़ा में कैरम पर बर्फ जम गई।

बढ़ रहा है तापमान

पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर, अजमेर समेत कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। बुधवार को सबसे अधिक तापमान दिन में बाड़मेर में 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 25.6, चित्तौड़गढ़ में 25.2, जालोर में 25.7, अजमेर में 23.4, पिलानी में 23.9, उदयपुर में 23.4, जोधपुर में 24.5, गंगानगर में 23.9 और चूरू में 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर, अजमेर, बीकानेर समेत कई शहरों में कल दिन में आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिली।

न्यूनतम तापमान में आई कमी

बुधवार को जयपुर, धौलपुर, बाड़मेर, जैसलमेर समेत तमाम शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुए। न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से कल प्रदेश के अधिकांश शहरों में सुबह-शाम सर्दी तेज रही। सबसे कम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 1.1 और माउंट आबू (सिरोही) में 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।