राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 ( Rajasthan Vidhansabha 2018 ) के लिए कांग्रेस ( Congress ) ने गुरुवार को आखिरकार 152 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। सरदारपुरा से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष गिरिजा व्यास को उदयपुर से, वहीं वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को नाथद्वारा से चुनाव मैदान में उतारा है। राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश्वर लाल डूडी नोखा सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। बुधवार को ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सांसद हरीश मीणा को देवली उनियारा से मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 2 विधायकों के टिकट काट लिए गए हैं। झाड़ोल से हीरालाल दरांगी और टोडाभीम से घनश्याम मेहर को टिकट नहीं दिया गया है। दरांगी की जगह झाड़ोल से सुनील बजात जबकि टोडाभीम से पृथ्वीराज मीणा को टिकट दिया गया है। प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों के लिए बाक़ी बचे 48 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी पार्टी शुक्रवार तक कर सकती है।
लिस्ट तैयार करना कांग्रेस के लिए मुश्किल चुनौती थी। सुबह से ही प्रत्याशियों के नाम को लेकर बैठकों का लगातार दौर चल रहा था। आखिरकार देर रात करीब 12:30 बजे प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनी। इससे पहले सचिन पायलट ने कहा था कि टिकटों को लेकर पार्टी में कोई गतिरोध नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सोच के अनुसार प्रदेश में युवा, महिला, किसान और समाज के सभी वर्गों से प्रतिनिधित्व का मौका इस लिस्ट में दिया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी की ओर से पिछले पांच दिनों से विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने की कवायद चल ही थी। बुधवार शाम को सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो गई। इस लिस्ट में 109 उम्मीदवारों के नाम थे। पांच पेज की इस लिस्ट पर कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर होने से पार्टी से टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवारों और उनके समर्थकों में खलबली मच गई। हालांकि बाद में कांग्रेस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने इस पूरी लिस्ट को खारिज कर दिया।
उधर, बीजेपी की ओर से अपने प्रत्याशियों की पहली सूची रविवार को जारी की गई थी जिसमें 131 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। बुधवार को पार्टी ने 31 और सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा वाली अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी।
बता दें कि प्रदेश में 7 दिसम्बर को मतदान होना है। और इसके लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया जारी होगी। नामांकन पत्रों की जांच 20 नवम्बर को की जाएगी, अभ्यर्थी अपने नाम 22 नवम्बर तक वापस ले सकेंगे। मतगणना 11 दिसम्बर को की जाएगी।