राजस्थान: उदयपुर में नींव खोदने के दौरान पड़ोस की दुकान ढही, 11 लोग दबे, 2 कस्टमर सहित 3 की मौत

राजस्थान के उदयपुर के सविना इलाके में दुकान की छत गिरने से 11 लोग दब गए, जिसमें 2 कस्टमर और अकाउंटेंट की मौत हो गई। 8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रेस्क्यू कर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों को राज्य सरकार ने 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है।

मिली जानकारी के अनुसार, कृषि मंडी की दुकान नंबर 10 के मालिक विनय कांत मंगलवार की शाम करीब पौने पांच बजे अपने स्टाफ के साथ बैठे थे। कुछ कस्टमर और मजदूर भी थे। बगल में ही नई दुकान की नींव खोदी जा रही थी। अचानक धमाके के साथ विनय कांत की दुकान की छत गिर गई। यह सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं पाया।चीख-पुकार मच गई। हादसे के दौरान दुकान में मालिक विनय कांत, दुकान का अकाउंटेंट, ग्राहक और मजदूरों समेत 11 लोग मौजूद थे। आसपास के लोग दौड़े और लोगों को निकालने में जुट गए। इतने में एसडीआरएफ को सूचना दी गई। मौके पर आई टीम ने मलबे से लोगों को निकाला। 3 शव बाहर निकाले गए हैं।

मरने वालों में कस्टमर नीलेश मेनारिया (33), भावेश तंबोली (28) और दुकान के अकाउंटेंट जयपाल सिंह (24) शामिल हैं। दुकान के मालिक कमलेश जैन और विनयकांत कोठारी को घायल अवस्था में गीतांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य सभी घायलों को एमबी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

शाम करीब साढ़े पांच बजे जयपुर से उदयपुर लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी एयरपोर्ट से सीधे एमबी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों की कुशलक्षेम पूछी और मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। गहलोत बुधवार को सुबह 11 बजे उदयपुर से जयपुर के लिए रवाना हुए थे। इसके बाद शाम 5:30 बजे वापस उदयपुर लौटे हैं। मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और पंकज शर्मा भी मौजूद थे।